प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री ने फिनटेक फेस्टिवल में की-नोट भाषण भी दिया. प्रधानमंत्री मंगलवार देर रात को ही सिंगापुर रवाना हुए थे, सिंगापुर पहुंच कर उनका वहां जोरदार स्वागत हुआ.
फिनटेक फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं ने आज दुनिया को अपनी तकनीक की शक्ति दिखाई है, ये इवेंट इसी शक्ति को दिखाता है. मैं अपने देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे यहां की-नोट भाषण देने का मौका मिला है. यहां से ही हमने रूपे कार्ड की शुरुआत की थी.
It is a great honour to be the first head of govt to deliver the keynote address at Singapore Fintech Festival. It is an acknowledgment of the financial revolution sweeping through India & transforming the lives of 1.3 billion people: PM Modi in Singapore pic.twitter.com/j8wRfb3oDV
— ANI (@ANI) November 14, 2018
उन्होंने कहा कि हमनें बीते कुछ वर्षों में 1.2 बिलियन लोगों का बॉयोमेट्रिक आइडेंटिटी जेनरेट किया, जबिक 1.3 बिलियन लोगों के भारत में वित्तीय समावेशन एक सच्चाई बन पाई.इस दौरा पीएम ने जनधन योजना की भी बात की. उन्होंने कहा कि हमनें बीते कुछ वर्षों में 330 मिलियन लोगों के नए खाते खोले. पीएम ने कहा कि 2014 तक भारत में 50 फीसदी से भी कम लोगों के पास बैंक खाते थे. आज के दिन तकरीबन सभी का अपना बैंक खाता है.
आज भारत बॉयोमेट्रिक आइडेंटिटी, नए बैंक खातों और सेल फोन की मदद से विश्व का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बना हुआ है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जब आई तो हमारा सिर्फ एक ही मकसद था और वह यह कि हम सभी का समावेशी विकास कर पाएं. ताकि हम इसकी मदद से हर एक नागरिक के जीवन स्तर को सुधार पाएं. इसके लिए हमें एक स्थाई वित्तीय समावेश की जरूरत थी.
Financial inclusion has become a reality for 1.3 billion Indians. We have generated more than 1.2 billion biometric identities - Aadhaar, in just a few years: PM Narendra Modi in Singapore pic.twitter.com/AS67vch7KL
— ANI (@ANI) November 14, 2018
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल की मदद से ही हमने अपने हजारों-करोड़ रुपये बचाए जो पहले लीकेज में बर्बाद होते थे. आयुष्मान भारत की योजना 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी, मुद्रा योजना के कारण आज करोड़ों लोगों ने अपना बिजनेस शुरू किया है. हमने सबसे अधिक लोन महिलाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि आज भारत में पोस्टऑफिस भी बैंक बन गए हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में सिर्फ फोन या इंटरनेट की मदद से ही नहीं बल्कि इनके बिना भी गरीब व्यक्ति आसानी से बैंक ट्रांजेक्शन कर सकता है. प्रधानमंत्री बोले कि आज भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है, साथ ही हमारे देश में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है. दुनियाभर के इन्वेस्टर्स के लिए भारत सबसे अच्छी जगह है. PM ने यहां इन्वेस्टर्स के लिए भारत में इन्वेस्ट करने के फायदे भी गिनवाए.
#WATCH Live from Singapore: PM Modi delivers keynote address at Singapore Fintech Festival https://t.co/3vjwMLZp9r
— ANI (@ANI) November 14, 2018
आपको बता दें कि फिनटेक फेस्टिवल को दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी फेस्टिवल माना जाता है. दुनिया के कई देश यहां पहुंच तकनीक के क्षेत्र में अपनी ताकत को सबके सामने दिखाते हैं.
फिनटेक फेस्टिवल के अलावा प्रधानमंत्री भारत-आसियान समिट में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री का सिंगापुर दौरा दो दिवसीय होगा. यहां प्रधानमंत्री सिंगापुर के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे