देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के जवाब में देशभर के लाखों लोगों की तरह रविवार की रात अपने घर 'एंटीलिया' की लाइट बंद कर दिए जलाए. अंबानी दंपति मुकेश और उनकी पत्नी नीता ने रविवार रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर दी और हाथों में दिए और मोमबत्तियां थामे दिखाई दिए.
मुकेश अंबानी ने पीएम की अपील के अनुसार 9 मिनट तक के लिए दीया जलाया. इस दौरान नीता अंबानी ने मोमबत्ती जलाई. आपको बता दें कि इस दौरान अंबानी के घर एंटीलिया की सारी लाइटों को 9 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. इन 9 मिनट के दौरान एंटीलिया में सिर्फ दीयों और मोमबत्ती की ही रोशनी रही.
गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ताली और थाली भी बजाते दिखे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे ताली और थाली बजाने की अपील की थी. इस दौरान भी मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और पूरा परिवार एंटीलिया की छत पर ताली और थाली बजाता देखा गया था. अंबानी परिवार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. इसके अलावा कंपनी ने महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.
इसके अलावा 50 लाख लोगों को 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोविड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद करने और कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से एकजुट होने का आग्रह किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 505 नए मामले सामने आए हैं, कोरोनोवायरस महामारी के कारण देश में कुल मृत्यु 83 हो गई हैं और देश में कोरोना के मामले 3,577 हो गए हैं.बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते भारत में 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है.
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.