प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इसके अलावा कुमार मंगलम बिड़ला और गौतम अडानी सहित कई उद्योगपतियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे उद्योगपतियों सेे सार्वजनिक तौर पर मिलना पसंद करते हैं और उनके साथ दिखने से उन्हें डर नहीं लगता. उन्होंने कहा, 'गांधी जी भी आजादी की लडाई के दौरान बिड़ला के घर पर रहते थे. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो उद्योगपतियों के साथ दिखने से डरते हैं. वे एेसे लोग हैं जो पर्दे के पीछे उद्योगपतियों से मिलते हैं.'
#WAICTH: PM Modi in Lucknow says, "we aren't the ones who are scared of standing next to industrialists. Jab niyat saaf ho,irade nek ho, to kisi ke saath khade hone se daag nahi lagte. People who don't meet industrialists in public but do everything behind curtains remain scared" pic.twitter.com/mpUfQxZLf0
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2018
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है और निवेश की इन परियोजनाओं के जरिए राज्य में दो लाख से अधिक रोजगार पैदा होंगे. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही 50 मोबाइल निर्माण इकाइयों के साथ देश में मोबाइल निर्माण का हब बन जाएगा. उन्होंने राज्य को बेहतर ढंग से चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले एक महीने में उत्तर प्रदेश का यह पांचवा दौरा है. इससे पहले शनिवार को भी वे लखनऊ आए थे और उन्होंने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था. भाजपा की 2019 की चुनावी संभावनाओं के लिहाज से उत्तर प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण राज्य है.