पियाजियो इंडिया ने अपडेटेड अप्रीलिया एसआर 150 को भारत में लॉन्च कर दिया है. 2019 Aprilia SR 150 की शुरुआती कीमत 70,031 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस स्पोर्टी स्कूटर के 2019 वर्जन को नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
2019 Aprilia SR 150 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. बेस मॉडल की कीमत 70,031 रुपये, SR 150 Carbon की कीमत 73,500 रुपये और SR 150 Race की कीमत 80,211 रुपये रखी गई है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
Aprilia SR 150 का डिजाइन काफी पसंद किया जाता है और अब इसमें अजस्टबल शॉक अब्जॉर्बर्स, नई विंडशील्ड और सेमी डिजिटल कंसोल आॅफर किया जा रहा है. 2019 Aprilia SR 150 Race में अब ब्राइट कलर्स देखने को मिलेंगे जो कि इटली के झंडे से इंस्पायर्ड हैं. इसको अब लाल, सफेद और हरे रंग में देखा जा सकता है. इसके अलावा दोनों ही मॉडल्स में अलॉय वील्ज ब्लैक कलर के होंगे.
इस नए स्कूटर में नए कलर्स के साथ एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं. इस स्कूटर में एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर, एनॉलॉग- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है. इसके अलावा 2019 Aprilia SR 150 में ब्लू पेंट स्कीम भी दिया गया है.
दूसरी तरफ 2019 Aprilia SR 150 Race की बात करें तो इसमें इटालियन फ्लैग से इंस्पायर्ड नया पेंट स्किम दिया गया है. इस स्कूटर में रेड, वाइट और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेश दिया गया है और अलॉय व्हील्स की फिनिशिंग रेड कलर कलर में है. स्टैंडर्ड SR 150 में ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
2019 Aprilia SR 150 में 154.8cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 10.4bhp का पावर और 11.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में हायड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर मौजूद है.
ब्रेकिंग की बात करें तो 2019 Aprilia SR 150 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस स्कूटर में ABS या कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम नहीं दिया गया है. हालांकि अप्रैल 2019 तक ABS अनिवार्य हो जाने के बाद सेफ्टी फीचर को जोड़ा जाएगा.
भारतीय बाजार में अप्रिलिया SR 150 का अपने सेगमेंट सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, TVS एनटॉर्क और वेस्पा SXL 150 से होगा.