जम्मू-कश्मीर के मसले पर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर एक और ब्रिगेड की तैनाती कर दी है। इन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एलओसी के बाग और कोटली सेक्टरों के नजदीक तैनात किया गया है। इन्हें पाक सेना ने फिलहाल आक्रामक पोजिशंस पर तैनात नहीं किया है।
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने एलओसी के 30 किलोमीटर के दायरे में इन सैनिकों की तैनाती की है।
सूत्रों ने बताया, 'फिलहाल पाकिस्तान ने इन सैनिकों को आक्रामक पोजिशंस पर तैनात नहीं किया है, लेकिन हम उन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।'
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने ऐसे वक्त में मूवमेंट बढ़ाई है, जब इलाके में खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद स्थानीय और अफगान युवाओं को दहशतगर्दी की ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या 2000 के करीब है। पाकिस्तानी सेना ने ऐसे वक्त में एलओसी पर सैनिकों की संख्या में इजाफा किया है, जब वह कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में भी जुटा है।
खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने एलओली पर 100 एसएसजी कमांडोज की तैनाती की है और आतंकियों को एलओसी पार कराकर सूबे में दहशतगर्दी फैलाने के मंसूबे पर काम किया है। हालांकि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 10 एसएसजी कमांडो मारे भी गए हैं। यही नहीं पाकिस्तान ने गुजरात से लगने वाली सर क्रीक सीमा पर भी स्पेशल फोर्सेज की तैनाती की है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।