-
ANI

पडोसी देश पाकिस्तान के कराची स्थित चीनी काउंसलेट के बाहर शुक्रवार सुबह जबरदस्त आतंकी हमला हुआ जिसमे कुछ हमलावरों ने इमारत में घुसने के प्रयास के दौरान बम धमाका करने के बाद अंधाधुंध फायरिंग भी की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में पाकिस्तान पुलिस के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 3 हमलावरों को भी मार गिराया गया है.

मारे गए आतंकियों के कब्जे से सुसाइड जैकेट और हथियार भी बरामद हुए हैं. पाकिस्तान के जियो न्यूज ने कराची पुलिस चीफ के हवाले से लिखा है कि तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस हमले की जिम्मेदार बलूचिस्तान के एक आतंकी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है.

गोलीबारी और धमाकों के बाद से ही पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 3 से 4 की संख्या में हमलावरों ने चीनी काउंसलेट में घुसने की कोशिश की. तभी सुरक्षाबलों ने उनपर फायरिंग की. आपको बता दें कि चीनी काउंसलेट कराची के क्लिफ्टॉन इलाके के ब्लॉक 4 में स्थित है.

बताया जाता है कि जिस चीनी काउंसलेट पर हमला हुआ है उससे 150 मीटर की दूरी पर ही भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर भी स्थित है. ये धमाका भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे (9.30 PAK समयानुसार) हुआ. इस हमले में चीनी काउंसलेट के अंदर मौजूद सभी अधिकारी सुरक्षित हैं, जबकि जो पुलिसवाले घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले की निंदा की है.

पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची सालों से राजनैतिक, गुटीय उग्रवाद का शिकार रहा है. हालिया सालों में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और सख्त कार्रवाई से हिंसा की वारदात में कमी आई है, लेकिन कभी-कभार हमले हो ही जाते हैं.