पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में चार महिलाओं से कथित तौर पर मारपीट की और उनमें से दो को निर्वस्त्र कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना धूपगुड़ी प्रखंड के दवकिमारी गांव में हुई. बच्चा चोर होने के संदेह में जिले में इस महीने हमले की यह चौथी घटना है. पिछले सप्ताह बच्चा चोरी के संदेह में जिले के उसी प्रखंड में मानसिक रूप से परेशान एक महिला से मारपीट की गयी थी.
Four women allegedly beaten up, two of them stripped by a mob in Jalpaiguri yesterday on suspicion of them being child-lifters. Police rescued the women from the crowd and escorted them to their homes. No arrests have been made yet. #WestBengal pic.twitter.com/UUtmyn4fxn
— ANI (@ANI) July 24, 2018
एनडीटीवी के मुताबिक, जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ मैती ने बताया कि चारों महिलाओं की उम्र 20 से 50 साल के बीच है. महिलाएं स्थानीय नहीं थी और भीड़ ने उनसे कुछ सवाल पूछे जिसके जवाब पर उन्हें यकीन नहीं हुआ
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह एक परिजन की तलाश कर रही थी. दूसरी महिला ने कहा कि वह रिश्तेदार के यहां जा रही थी, जबकि तीसरी महिला ने कहा कि वह घर घर जाकर कपड़ा बेचती है और चौथी महिला ने कहा कि वह बगल के बैंक में काम से आयी थी.
मैती ने बताया कि बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ ने चारों महिलाओं से कथित तौर पर मारपीट की और उनमें से दो को निर्वस्त्र कर दिया. पुलिस ने महिलाओं को बचाया और उन्हें निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर है
मैती ने कहा कि इस घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है. पूर्व की घटना के मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाह रहे लोग बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहे हैं.