मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बीती 28 मई को मोबाइल पर पबजी गेम खेलते वक्त कार्डियक अरेस्ट होने से एक 16 साल के छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कि 12वीं कक्षा का छात्र फुरकान कुरैशी अपने फोन पर 6 घंटे से पबजी खेल रहा था और इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृत छात्र फुरकान अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के नीमच आया हुआ था। 28 मई को फुरकान के परिवार के लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे और फुरकान 6 घंटे से पबजी खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक से बेहोश हो गया, जिसके बाद घर वालों को इसका पता चला।
आनन-फानन में परिवार के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया। इलाज की तमाम कोशिशों के नाकाम होने के बाद डॉक्टरों ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद फुरकान का इलाज करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक जैन ने कहा कि जब फुरकान को अस्पताल लाया गया तो उसकी नब्ज नहीं चल रही थी। इस बीच डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद फुरकान को नहीं बचाया जा सका।
उन्होंने कहा, 'अभिवावकों ने बताया कि फुरकान घंटों से पबजी गेम खेल रहा था। पबजी ऐसा गेम है, जिसे खेलने के वक्त कई बार इंसान बहुत एक्साइटेड हो जाता है, जिसके कारण कार्डियक अरेस्ट की स्थिति भी हो सकती है। ऐसे में सरकार और अभिवावकों को अपने बच्चों पर सख्त निगरानी रखने की जरूरत है।'