-
ANI

असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) चीफ बदरुद्दीन अजमल ने सरेआम एक पत्रकार को सिर फोड़ने की धमकी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल पूछने से अजमल इतने तिलमिला गए कि पत्रकार से अभद्रता करने लगे और सिर फोड़ने की धमकी दी. अजमल यहीं नहीं रुके, उन्होंने पत्रकार को अपशब्द बोलते हुए कुत्ता और कुत्ते का बच्चा तक कह डाला.

घटना बुधवार की है. असम के दक्षिणी सलमारा जिले के हटसिंगमारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. हालिया पंचायती चुनाव में एआईयूडीएफ के विजेता उम्मीदवारों को सम्मानित करने के लिए पार्टी के नेता कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अजमल प्रेस को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच यह वाकया सामने आया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने अजमल से महागठबंधन के बारे में सवाल पूछा. अजमल ने जवाब दिया कि पूर्व में भी वे इसका हिस्सा थे और आगामी लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन के साथ रहेंगे. टीवी पत्रकार ने अगला सवाल यह किया कि क्या बाद में वे जीतने वाली पार्टी के साथ गठजोड़ कर लेंगे? इस सवाल पर अजमल अचानक भड़क उठे और पत्रकार पर माइक फेंक कर हमला कर दिया.

अजमल ने यह भी कहा कि पत्रकार ऐसा सवाल उनसे कैसे पूछ सकता है और फिर वे हाथापाई पर उतर गए. इस दौरान अजमल यह भी कहते सुने गए कि जवाब देने के लिए उन्हें कितने करोड़ रुपए मिलेंगे. पत्रकार को उन्होंने अवसरवादी बताया और वहां से भाग जाने को कहा. अजमल ने पत्रकार को यह भी कहा, 'वह (पत्रकार) और उसके पिता दोनों बिके हुए हैं. मैं तुम्हारा सिर तोड़ दूंगा. जाओ और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराओ.'

इसके अलावा अजमल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगली बार ये आए तो इसे मारो. इतना कुछ के बावजूद एआईयूडीएफ सांसद ने पत्रकार से ही माफी मांगने को कहा.

बाद में पीड़ित पत्रकार ने बताया, 'वहां लोग इकट्ठा हो गए थे और वे मुझे मारने-पीटने वाले थे. मुझे माफी मांगने को मजबूर किया गया और अपनी जिंदगी बचाने के लिए मैंने ऐसा किया. मैंने पहले ही एफआइआर दर्ज करा दी है.'

वहीं, गुरुवार को गुवाहाटी में यूनाइटेड टेलीविजन मीडिया एसोसिएशन ने एआइयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने एक पत्रकार का सिर फोड़ने की धमकी दी थी. पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या वह भविष्य में कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे. पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर उनके खिलाफ बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि असम में एआईयूडीएफ के कुल 13 विधायक हैं. अजमल खुद असम की धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं.