आज के दौर में सोशल मीडिया की लत के चलते अक्सर शादीशुदा जोड़ों और बच्चों और उनके माता-पिता के बीच बहस होती रहती है और कई बार तो ऐसे मामले हिंसक रुख भी अख्तिायार कर लेते हैं. इस बार, कर्नाटक के बेंगलुरू में सोमवार, 11 जून को एक युगल ने महिला की फेसबुक की कथित लत के चलते हुए आपसी झगड़े के बाद खुदकुशी कर ली.
टाईम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक 28 वर्षीय व्यक्ति अनूप और उसकी 23 वर्षीय पत्नी सौम्या तुमकारु रोड के रामैया नगर स्थित अपने घर के दो अलग-अलग कमरों में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि दोनों में से किसने पहले खुद को खत्म करने का कदम उठाया जिसके बाद उसके जीवनसाथी ने भी अपनी जान लेने का फैसला किया. इस जोड़े ने यह खौफनाक कदम अपने दो वर्षीय बेटे की मौजूदगी में उठाया, जो दूसरे हाॅल में बैठा मिला.
पुलिस के अनुसार सौम्या की फेसबुक की लत के चलते अनूप और उसकी पत्नी के बीच काफी गर्मागर्म बहस हुई थी. इससके पहले भी दोनों के बीच ऐसी लड़ाईयां होती रहती थीं और अनूप ने सौम्या को फेसबुक से दूर रहने की चेतावनी दी थी.
रविवार, 10 जून को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी. सौम्या के भाई रविचंद्रन ने बताया कि रविवार की रात को करीब 11.30 बजे अनूप ने उसे फोन कर कहा था कि वह उसकी बहन के साथ नहीं रहना चाहता. यहां तक कि उसने रविचंद्रन से अपनी बहन को वहां से ले जाने को भी कहा था, लेकिन रविचंद्रन ने उसे जल्दबाजी में कोई कदम न उठाने की सलाह दी थी. उन्होंने अनूप को जल्द ही बेंगलुरू आकर इस बारे मे अपनी बहन से बात करने का आश्वासन भी दिया था.
सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रविचंद्रन के पास अपनी बहन सौम्या का फोन आया और उसने अनूप के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया. सौम्या ने सोमावारपेट में रहने वाले अपने भाई से जल्द बेंगलुरू आने को कहा. रविचंद्रन ने उससे जल्द ही वहां आने की बात कही और घर से निकल लिये.
हालांकि जब उसी दोपहर के समय रविचंद्रन अपनी बहन के घर पहुंचे तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
टीओआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा, ''हमनें मृतक युगल के पड़ोसियों और उसी इमारत में रहने वाली मकान मालकिन लक्ष्मी देवी के बयान दर्ज किये हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने रविवार की रात को दोनों के बीच बहस की आवाजें सुनी थीं. हो सकता है कि फेसबुक इस घटना के पीछे की मुख्य वजह हो.''