-
ANI

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के पीपल गाँव में एक मकान से पांच शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मृतकों में घर का मुखिया, उसकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को शक है कि मृतक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर तीनों बच्चियों को मारा और आखिर में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव उर्फ शाह गांव का रहने वाला मनोज कुशवाहा उर्फ भल्लू (35) इलाके का समृद्ध किसान था. सोमवार की रात मनोज के पिता गुलाब कुशवाहा उसके घर पहुंचे तो पड़ोस के मकान में रहने वाले उनके छोटे बेटे की पत्नी ने उन्हें बताया कि मनोज के कमरे में टीवी बहुत तेज आवाज में चल रहा है और कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है. इसके बाद गुलाब ने तुरंत ग्राम प्रधान को बताया और पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था. मनोज फांसी पर लटक रहा था जबकि उसकी पत्नी सुनीता की लाश फ्रिज में राखी थी. बड़ी बेटी सृष्टि (8) की लाश अलमारी में पड़ी हुई थी जबकि बीच वाली बेटी शिवानी का शव अटैची में भरा था. इसके अलावा सबसे छोटी बेटी श्रेया (3) फर्श पर पड़ी थी.

फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी. संभवत: इसी कारण मनोज ने इस घटना को अंजाम दिया और अपनी पत्नी और बच्चियों को मार कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.