देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्मृति स्थल पर उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने मुखाग्नि दी. अटल जी के अंतिम संस्कार के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के तमाम मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इससे पहले सेना की एक विशेष गाड़ी पर वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली गई और तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर निकली. साथ ही अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग अटल बिहारी अमर रहे की नारा लगाते हुए चल रहे थे. भारी भीड़ के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा स्मृति स्थल पहुंची.