-
ANI

दिल्ली से सटे नोएडा में आज एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस नोएडा के सेक्टर 16 में रजनीगंधा अंडरपास के एक पिलर से टकरा गई. हादसे में शिकार हुई बस एपीजे स्कूल की बस थी. तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर काफी जोरदार थी. टक्कर के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और बस के शीशे टूट गए.

हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों का भी कैलाश अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के घरवाले परेशान हो गए. बच्चों के माता-पिता तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपने अपने बच्चों की खोज खबर ली. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के वक्त बस में 30 छात्र बैठे हुए थे. बस रजनीगंधा चौक के अंडरपास से गुजर रही थी, तभी एक पिलर से टकरा गई.