नेपाल की राजधानी काठमांडु से 100 किलोमीटर दूर दामन के एक रिजॉर्ट में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण मंगलवार को आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय दूतावास के अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं, विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर नजर रखी हुई है।
पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नेपाल अखबार 'हिमालय टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, गैस लीक में मारे गए 8 लोग, 15 पर्यटकों की उस टीम का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था।
मरने वालों में 38 वर्षीय प्रवीण कृष्ण नारायण, 35 वर्षीया शारण्य शशि, 34 वर्षीय रंजीत कुमार एपी के अलावा इंद्र लक्ष्मी (9), श्रीभद्र (7), आर्चा प्रवीण (5), अभिन शौरनाय नायर (5), और वैष्णव रंजीत (2) शामिल हैं। मृतकों में 5 बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है।
उधर, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'नेपाल में 8 भारतीय पर्यटकों की मौत त्रासदपूर्ण खबर से दुखी हूं। नेपाल में हमारा दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। दूतावास के अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और जरूरी सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं।'
EAM: Deeply distressed by tragic news of passing away of 8 Indian tourists in Nepal. Our Embassy in Nepal
— ANI (@ANI) January 21, 2020
has been closely following the situation. Embassy officials are stationed at the hospital&providing necessary assistance.Our thoughts are with bereaved families. (file pic) pic.twitter.com/Ouzwwzcmno
दरअसल, सभी पर्यटक घर वापस लौटने के क्रम में सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे। रिजॉर्ट के प्रबंधक के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रुके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया। ठंड से बचने के लिए कमरे में गैस हिटर लगाए गए थे, लेकिन सुबह में एक कमरे में सोए 8 लोग अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से काठमांडु भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
प्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों ने कुल चार कमरे बुक किए थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और बाकी अन्य कमरे में ठहरे थे। प्रबंधक ने बताया कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे।
इस दुखद घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर केरल के दमन के एक रिसॉर्ट के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए केरल के 8 लोगों के परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने मंत्रालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
केरल के पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि नेपाल के दमन के एक होटल के कमरे में केरल के 8 पर्यटकों की मौत की घटना चौंकाने वाली है। राज्य के पुलिस प्रमुख को नेपाल पुलिस से संपर्क करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।
Kerala Tourism Minister Kadakampally Surendran: As soon as the shocking news of the death of 8 tourists from Kerala, in a hotel room in Nepal's Daman reached us, the state police chief was instructed to contact the Nepal police and take necessary action. (file pic) https://t.co/GlbxCFeTqh pic.twitter.com/UVu8rxogMF
— ANI (@ANI) January 21, 2020
पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर NORKA (नॉन रेजिडेंट केरलाइट अफेयर्स) के लोगों ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है। नेपाल में भारतीय दूत और भारत से डॉक्टर काठमांडु के अस्पताल में हैं. माना जा रहा है कि इन शवों को कल लाया जाएगा।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.