द गल्फ स्टेट की खबर के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल से ताजी सब्जियों और फलों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध का कारण वहां पर मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाले जानलेवा निपा वायरस के प्रकोप को माना जा रहा है जिसके चलते केरल में अबतक 13 लोगों की जान जा चुकी है.
यूएई के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय ने आबू धाबी खाद्य नियंत्रण प्राधिकरण और अमीरात की तमाम नगर पालिकाओं सहित विभिन्न स्थानीय विभागों को केरल की किसी भी ताजा उपज के प्रवेश को रोकने को अधिसूचित किया है.
मंत्रालय को अंदेशा है कि फलों के चमगादड़ इस वायरस और बीमारी के फैलने का प्रमुख कारण हैं. उन्होंने का कि वे आम, खजूर और केला जैसे ताजे उत्पादों को प्रतिबंधित कर रहे हैं क्योंकि यह सभ्ी चमगादड़ों के पसंदीदा माने जाते हैं.
भारतीय स्वास्थ्य अधिकारी अभी तक इस जानलेवा निपा वायरस के उत्पत्ति का पता लगा पाने में नाकामयाब ही रहे हैं और उन्होंने इस संक्रमण के उद्गम स्थल माने जाने वाले पेरंबरा के फलों के चमगादड़ों पर परीक्षणों का नया दौर शुरू कर रहे हैं.
केरल ने हाल के कुछ हफ्तों में परीक्षण के लिये 116 मामलों को भेजा है जिनमें से 15 में इस घातक बीमारी की पुष्टि हुई. इनमें से 13 की अबतक मौत हो चुकी है और 2 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है.
राज्य के बाहर इस वायरस के किसी अन्य मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार शरीर के तरल पदार्थों के जरिय फैलकर इंसेफेलाईटिस यानी मस्तिष्क ज्वर का कारण बनने वाली इस बीमारी के लिये अबतक कोई टीका भी नहीं बना है.
पिछले सप्ताह ही केरल में स्थित यूएई के वाणिज्य दूतावास ने अपने यात्रियों को सावधानी बरतने और भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी किये गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किये थे.