नागा उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद
नागा उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीदएएनआई

नागालैंड के मोन जिले में रविवार को संदिग्ध नागा उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य जवान घायल हो गए. हालांकि अभी तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन घात लगाकर किए गए इस हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ़ नागालैंड है का हाथ होने का संदेह है.

घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे अबोई के पास उस समय हुई जब सशस्त्र उग्रवादियों ने असम राइफल्स के छह जवानों की टीम पर घात लगाकर अपना निशाना बनाया.

ये जवान नियमित गश्त पर निकले थे. हमले में हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच. कोनयाक शहीद हो गए, जबकि चार अन्य जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.