-
आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल

केरल के बहुचर्चित नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही देने वाले केस के प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई. सोमवार को जालंधर में वह मृत पाए गए. 60 वर्षीय फादर कुरियाकोस ने नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप के खिलाफ बयान दिया था. रेप मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी बिशप की पांच दिन पूर्व केरल हाई कोर्ट ने जमानत मंजूर की थी. हालांकि पीड़ित के समर्थन में धरना दे रहीं ननों ने आरोपी बिशप को राजनीतिक रूप से बेहद असरदार बताते हुए कहा था कि उनके बाहर रखने से सुबूत नष्ट किए जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि कुरियाकोस को लगातार धमकियां मिल रही थी और हाल ही में उनकी कार पर हमला भी हुआ था. गौर करने वाली बात यह है कि केरल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी फ्रैंको मुलक्कल 17 अक्टूबर को ही जालंधर पहुंचा है. उसके जालंधर पहुंचने के 5 दिन के अंदर ही फादर कुरियाकोस की मौत हो गई.

फादर कुरियाकोस की भाभी ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि फ्रैंको की तरफ से कुरियाकोस को लगातार धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन लोगों ने पुलिस में केस भी दर्ज करवाया था.

फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रदर्शन को लीड करने वाली सिस्टर अनुपमा ने कहा कि उन्हें शक है कि कुरियाकोस की मौत प्राकृतिक मौत नहीं है. नन रेप केस में उन्होंने पीड़िता के पक्ष में बयान दिया था. सिस्टर अनुपमान ने मांग की है कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.