इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड एप के 2.18.201 वर्जन और आईफोन एप 2.18.70 स्टेबल वर्जन के ग्रुप एडमिन्स के लिए नया फीचर जारी किया है. खबरों की मानें तो जल्द ही इसे विंडोज फोन में भी जारी किया जाएगा. इस फीचर के तहत अगर व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन चाहें तो वे ग्रुप में मैसेजेज को नियंत्रित कर सकेंगे जिससे ग्रुप में गैर-जरुरी मैसेजेज आने बंद हो जाएंगे.
यह फीचर ग्रुप सेटिंग्स के अंदर दिया गया होगा. इसमें सेंड मैसेज नाम का विकल्प होगा जो एडिट ग्रुप इंफो के साथ आएगा. इस पर टैप करने के बाद आपको पार्टिसिपेंट और ओनली एडमिन्स का विकल्प मिलेगा. अगर एडमिन इसमें ओनली एडमिन वाले विकल्प पर टैप करता है तो मैसेजेज को केवल एडमिन ही नियंत्रित कर पायेगा.
गौरतलब है कि सबसे पहले ग्रुप एडमिन कंट्रोल को मई में रिलीज किया गया था जिसमे ग्रुप एडमिन को ग्रुप डिसक्रिप्शन और आइकन को बदलने के अधिकार दिए गएथे. साथ ही इस फीचर के तहत यह भी सुनिश्चित किया गयी था कि कोई भी ग्रुप एडमिन उसी ग्रुप के दूसरे एडमिन को नहीं हटा सकता है.