राजधानी दिल्ली के मियांवाली इलाके में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां रहने वाली दो महिलाओं की हत्या की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि मियांवाली इलाके में एक 60 साल की बुजुर्ग महिला 40 साल की दिव्यांग बेटी के साथ उसके ही घर में काफी समय से रह रही थी, जिनकी देर रात किसी ने चोकू घोंपकर हत्या कर दी.
Maid noticed bodies & made PCR call. Shashi Talwar's throat was slit & her daughter Nidhi was killed with blunt force. Their hands & mouth were tied. There's no robbery angle:Delhi Police on murder of 60-yr-old woman & her differently-abled daughter at their residence in Mianwali pic.twitter.com/whzysRgML9
— ANI (@ANI) September 22, 2018
इलाके में डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकरी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह घर में काम करने आने वाली नौकरानी ने देखा की गेट खुला हुआ है.
उसने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और वृद्ध महिला किचन में लहूलुहान पड़ी हुई थी. वहीं, उनकी बेटी बगल वाले कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने नौकरानी को इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वृद्ध महिला की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. वहीं, उनकी बेटी की हत्या दम घुटने से हुई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि बेटी की हत्या मुंह पर तकिया दबाकर की गई है.
पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला आपसी मनमुटाव का हो सकता है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद के कारण भी हो सकती है. हालांकि किसी भी अधिकारी ने अब तक इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.