
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर हाल ही में एक नन्हीं खुशी के दस्तक देने के बाद बॉलीवुड की एक और सेलीब्रिटी दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर की जो अब जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं. इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. करीना कपूर और सैफ अली खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की भी प्लानिंग करने जा रहे हैं.
करीन और सैफ का बेटा तैमूर पहले से ही बॉलीवुड का फेवरेट स्टार किड है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर छायी रहती हैं. हाल ही में जी टीवी के टॉक शो 'स्टारी नाइट्स' में बात करते हुए करीना ने कहा कि वह अपने परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि इस शो में करीना की बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा भी उनके साथ थीं लेकिन अमृता को करीना का यह आइडिया ज्यादा पसंद नहीं आया.
जब करीना से उनके अगले बच्चे के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा कि दो साल में वह प्लान करेंगी. करीना के ये कहने के बाद मजाक करते हुए अमृता ने कहा कि अगर करीना फिर से बच्चे की कोई प्लानिंग करे तो इसके बारे में पहले ही उन्हें बता दे ताकि वह देश छोड़कर चली जाए.
वैसे तैमूर के जन्म के बाद जब करीना से पूछा गया था कि वह दोबारा मां बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था कि बिल्कुल. दरअसल, सभी ने मेरी इस दौरान इतनी मदद की है कि उनको उन नौ महीनों की परेशानियों के बारे में ज्यादा पता ही नहीं चला. तो देखते हैं कि अब करीना हमको कब ये गुड न्यूज सुनाती है!

मालूम हो कि तैमूर के जन्म के बाद करीना ने काफी वजन बढा़ लिया था और इस वजह से बेबी बर्थ के बाद उन्होंने वजन कम करने के लिए जिम में खूब पसीना बहाया और अपनी डाइट फॉलो कर बडी़ कठिनाई से अपना फिगर मेंटेन किया था. इसके बाद बॉलीवुड में करीना ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से धमाकेदार कमबैक किया. ये फिल्म अपनी कास्ट और स्टोरी से ज्यादा इस बात के लिए चर्चा में रही कि ये प्रेग्नेंसी के बाद करीना की पहली फिल्म थी.
फिल्म में उन्होंने एक अनमैरिड एंबीसियश वुमन का जो किरदार निभाया वो वाकई काबिले तारीफ रहा. करीना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार कर गई थी. अब सवाल ये उठता है कि क्या करीना सेकंड बेबी करने के बाद भी बॉलीवुड में कमबैक कर पाएंगी या नहीं.