-
ANI

एक दूल्हे को शादी में दहेज मांगना काफी महंगा साबित पड़ा. दूल्हे ने दहेज में मोटरसाइकल और सोने की चेन की मांग की थी, लेकिन लडकीवालों ने इनकार कर दिया. बाद में लडक़ीवालों ने लडक़े को बंधक बना लिया जिसके बाद उसका मुंडन कर दिया. यह घटना राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का निवासी अब्दुल कलाम लखनऊ के खुर्रम नगर में अपनी बारात लेकर पहुंचा था. निकाह के वक्त दूल्हा लडक़ीवालों से मोटरसाइकल की मांग करने लगा, जिससे इनकार करने पर वह बारात वापस ले जाने लगा. इस पर लडक़ी पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर लडक़े को बंधक बना लिया.

दूल्हे अब्दुल कलाम को बंधक बनाने के बाद नाराज लडक़ी के परिजनों ने उसका मुंडन कर दिया. मुंडन करने के बाद लडक़ी पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, इस मामले में अब्दुल कलाम का कहना है, यहां कोई मांग नहीं थी। पहले ही गाड़ी मांगी गई थी.