
अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गायक मीका सिंह को दुबई में हिरासत में लिया गया है. मीका पर 17 वर्षीय एक ब्राजीलियन युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. ब्राजीलियन नेशनल ने मीका के खिलाफ शिकायत की थी. कथित पीड़िता पेशे से मॉडल बताई जा रही हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीका को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीका को दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. खबर है कि उन्हें दुबई में मुरक्काबात के थाने में रखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मीका एक बॉलीवुड परफॉर्मेंस के लिए दुबई में थे.
Member of Singer Mika Singh's team: Singer Mika Singh has been detained in United Arab Emirates (UAE) after a girl complained against him for alleged harassment. Questioning underway. pic.twitter.com/agdb4ASywR
— ANI (@ANI) December 6, 2018
मीका सिंह को बुधवार की रात तीन बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवती ने मीका पर आरोप लगाए हैं कि वह उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें भेजते थे. मीका अपने सिंगिंग परफॉर्मेंस के सिलसिले में दुबई में थे. दुबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने मीका को हिरासत में लिया है. मीका के दोस्त भी उन्हें रिहा कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी के हवाले से कहा गया है कि मीका सिंह ने राजनयिक पहुंच मांगी है और दूतावास के कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं.
Our team is at the police station. We are working on it: Navdeep Singh Suri, Indian Ambassador to United Arab Emirates, on singer Mika Singh detained in UAE after a girl complained against him for alleged harassment. (File pic- NS Suri) pic.twitter.com/pzc4gQke5l
— ANI (@ANI) December 7, 2018
बता दें कि मीका का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2016 में मुंबई की एक मॉडल ने मीका के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जवाब में मीका ने भी उस मॉडल के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाया था. उससे पहले दिल्ली में एक इवेंट के दौरान एक डॉक्टर पर हाथ उठाने के लिए भी उन्हें अरेस्ट किया गया था.
इससे कुछ साल पहले मीका को मुंबई हवाईअड्डे पर अनुमति सीमा से अधिक भारतीय और विदेशी करेंसी साथ ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 2006 में अभिनेत्री राखी सावंत ने मीका पर उनकी बर्थडे पार्टी पर जबरन किस करने का आरोप लगाया था.