बुधवार को एयर एशिया के एक विमान में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह विमान इंफाल से गुवाहाटी होते हुए नई दिल्ली आ रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवजात का शव विमान के शौचालय में पाया गया. उसके मुंह में टॉयलेट पेपर ठुंसा हुआ था.
इस बारे में एयर एशिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'उड़ान दल को शव के बारे में तब जानकारी मिली थी जब यह विमान इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना हवाई अड्डा प्रशासन को दी गई. इस बारे में विमानन नियामक (डीजीसीए) को भी सूचित किया गया है. मामले की जांच में उड़ान दल के सदस्य भी पुलिस की पूरी सहायता कर रहे हैं.'
Body of newborn baby found on Guwahati-Delhi Air Asia flight: Foetus has been sent for postmortem and the lady (suspected to be baby's mother) has been sent for medical examination
— ANI (@ANI) July 25, 2018
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने विशेष तौर पर उड़ान की महिला सदस्यों से पूछताछ की है. बताया गया है कि पुलिस ने मामले के संदिग्ध की पहचान कर ली है. इस बीच पुलिस की पूछताछ से उड़ान के यात्रियों को हुई असुविधा के लिए विमानन कंपनी ने खेद जाहिर किया है.