-
MANJUNATH KIRAN/AFP/Getty Images

बुधवार को एयर एशिया के एक विमान में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह विमान इंफाल से गुवाहाटी होते हुए नई दिल्ली आ रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ​नवजात का शव विमान के शौचालय में पाया गया. उसके मुंह में टॉयलेट पेपर ठुंसा हुआ था.

इस बारे में एयर एशिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'उड़ान दल को शव के बारे में तब जानकारी मिली थी जब यह विमान इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना हवाई अड्डा प्रशासन को दी गई. इस बारे में विमानन नियामक (डीजीसीए) को भी सूचित किया गया है. मामले की जांच में उड़ान दल के सदस्य भी पुलिस की पूरी सहायता कर रहे हैं.'

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने विशेष तौर पर उड़ान की म​हिला सदस्यों से पूछताछ की है. बताया गया है कि पुलिस ने मामले के संदिग्ध की पहचान कर ली है. इस बीच पुलिस की पूछताछ से उड़ान के यात्रियों को हुई असुविधा के लिए विमानन कंपनी ने खेद जाहिर किया है.