-
ANI

राजधानी दिल्ली में आज बीजेपी दफ्तर में पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंककर हमला किया गया। जूता फेंकने की इस घटना के समय राव और भूपेंद्र यादव साध्वी प्रज्ञा पर बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। हालांकि, जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत पार्टी दफ्तर में मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने काबू में लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी शख्स का नाम शक्ति भार्गव है और वह पेशे से डॉक्टर हैं। पुलिस फिलहाल भार्गव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा कि जूता फेंकने वाला शख्स कानपुर का रहने वाला है. वह हॉल में सबसे आगे बैठा थ।

जूता फेकें जाने की घटना के बाद भी बीजेपी प्रवक्ता राव संयत नजर आए और उन्होंने कोई बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखी। इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, 'जिस भी शख्स ने यह किया और अगर किसी के कहने पर किया है तो यह बेहद दुखद है। यह अमर्यादित आचरण है और लोकतंत्र में इसके लिए कई जगह नहीं है।'

आरोपी शख्स को तुरंत ही पकड़कर सभा कक्ष से बाहर लेकर जाया गया। अभी तक आरोपी शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है कि उसने क्यों ऐसा किया। घटना बीजेपी हेडक्वॉर्टर में हुई है, जहां सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम रहते हैं।

इससे पहले साल 2009 में कांग्रेस नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंका गया था। इसके बाद बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम पर एक पत्रकार द्वारा जूता फेंकने की घटना की निंदा की थी। उस समय बीजेपी प्रवक्ता रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि ऐसी कोई घटना जो अमर्यादित हो और ऐसी कोई भाषा जो देश के बुनियादी लोकाचारों के खिलाफ है, बीजेपी उसकी निंदा करती है।