दिल्ली के बवाना इलाके में महिला टीचर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के मामले में पुलिस ने महिला टीचर के पति मंजीत, पति की गर्लफ्रेंड एंजेल गुप्ता और गर्लफ्रेंड के मुंह बोले पिता राजीव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला टीचर सुनीता के पति मंजीत ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके पिता के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची. एंजल आरके पुरम इलाके की रहने वाली है. तीनों ने मिलकर हत्या की साज़िश रची थी. हत्या भाड़े के हत्यारों से कराई गई. पुलिस सुपारी किलर्स की तलाश कर रही है.
Two people including a model Angel Gupta arrested by Delhi Police in connection with the murder of a school teacher. The other person arrested is the husband of the victim. pic.twitter.com/tP3ZKUkFB1
— ANI (@ANI) November 2, 2018
मंजीत ने अपनी पत्नी की हत्या उस दिन करवाई जिस दिन वो मंजीत की लंबी उम्र के लिए करवाचैथ का व्रत रखी थी. मंजीत का शादी से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड से संबंध थे. इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को लग गई थी. इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था. बताया जाता है कि मंजीत के अवैध सबंधों का उसकी पत्नी सुनीता विरोध करती थी. इस बात पर दोनों में झगड़ा होता था. टीचर सुनीता ने सब कुछ अपनी निजी डायरी में लिखा था. पुलिस ने उसकी डायरी बरामद की है.
सुनीता को उस वक्त तीन गोलियां मार दी गई थीं जब वह स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी. आरोपी पति मंजीत जो पेशे से प्रापर्टी डीलर है, का मुंबई की मॉडल और आरोपी एंजल से करीब पांच साल से अफेयर था. एंजल का मुंह बोला पिता भी इस अफेयर के बारे में जनता था. एंजल के पिता ने अपने ड्राइवर के जरिए यूपी के दो कॉन्टेक्ट किलर हायर किए. महिला टीचर सुनीता की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए गए थे. कुछ पैसा मॉडल एंजल के पिता ने भी किलर को दिए थे. इसके बाद बाकायदा रेकी करके टीचर की हत्या की गई.
टीचर सुनीता की हत्या की साज़िश में उसके पति मंजीत की जो गर्लफ्रैंड पकड़ी गई है, वो उभरती बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है. वह कुछ बॉलीवुड मूवी में काम भी कर चुकी है. इतना ही नहीं, उसकी अपनी वेबसाइट भी है, जिस पर उसके इंवेंट और कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी है. उसके फोटोशूट और बहुत कुछ उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. उसने कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किये हैं.