-
ANI Screenshot

पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट के रंग महल की एक गली में कुछ चोर चोरी करने आते हैं लेकिन अपने काम को अंजाम देने से पहले एक चोर सड़क पर डांस करता है, जिसके बाद पूरा गैंग क्षेत्र की कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है.

चोरी और उससे पहले डांस की पूरी घटना मौके पर मौजूद एक सीसीटीवी में कैद हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में इस गिरोह के कारनामे को देखा जा सकता है.

यह वारदात 11 जून की तड़के 4 बजे की है. बताया जा रहा है कि जब पांच चोर रंग महल की एक गली में आते हैं तो एक चोर मिथुन चक्रवर्ती पहले नाचता है, लेकिन आगे आने पर वो मुंह में रूम बांध लेता है. लगता है जैसे चोरों को पता है कि आगे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसके बाद ये गैंग बारी-बारी से 5 दुकानों के शटर तोड़ते हैं और मोबाइल सेट्स, हार्डडिस्क, कैश लेकर फरार हो जाते हैं.

चोरी करने से पहले दिलखुश अंदाज में झूमता-नाचता हुआ ये चोर अपने एक साथी के साथ दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश करता है और अपने बाकि साथियों को भी आने के लिए इशारा करता है. बिना म्यूजिक के नाच रहे इस चोर को देखकर ये साफ जाहिर होता है कि उसे पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वो मजे से चोरी कर रहा है.