-
IANS

राष्ट्रीय राजधानी में उपहार सिनेमा त्रासदी के बाद रविवार की सुबह अनाज मंडी में हुआ अग्निकांड दूसरी सबसे भयानक घटना है। अनाज मंडी अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हुई है। उपहार सिनेमा हादसे में 59 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक झुलस गये थे।

पॉश ग्रीन पार्क क्षेत्र में स्थित थिएटर में ''बॉर्डर'' फिल्म चल रही थी और 13 जून, 1997 को रिलीज हुई सनी देओल अभिनीत इस फिल्म को देखने के लिए कई परिवार वहां मौजूद थे। अपराह्र तीन बजे के शो के दौरान आग लगने से सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई थी।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों को बताया, ''उपहार त्रासदी के बाद शायद इस तरह की यह सबसे बड़ी घटना है।''

उपहार हादसे के 14 वर्ष बाद नंदनगरी में ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित एक बैठक में आग लग गई थी जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 30 झुलस गये थे।

जुलाई 2017 में दिलशाद गार्डन क्षेत्र में चार मंजिला एक इमारत में हुए हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गये थे।

इसके अगले वर्ष बवाना में एक पटाखा भंडारण इकाई में आग लगने की एक अन्य बड़ी घटना में 10 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी। उसी वर्ष दिल्ली के कोहाट एंक्लेव और शाहदरा के मानसरोवर पार्क में आग की दो घटनाओं में तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

इस वर्ष फरवरी में दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में चार मंजिला एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।

अगस्त में शार्ट सर्किट के कारण दिल्ली के जाकिर नगर क्षेत्र में एक इमारत में आग लगने से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई थी और 13 झुलस गये थे।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.