दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आख़िरकार उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर चल रहा अपना धरना 9 दिन बाद खत्म कर दिया. उनकी ओर से धरना खत्म किए जाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे के बीजेपी नेताओं और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भी अपना धरना समाप्त कर दिया.
#Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ends his strike at Lieutenant Governor's house, called against alleged strike of IAS officers in #Delhi pic.twitter.com/kK5BsgeciK
— ANI (@ANI) June 19, 2018
धरना खत्म करने से पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें हालात की जानकारी दी जिसके बाद केजरीवाल के धरना खत्म करने की खबर सामने आई. केजरीवाल दिल्ली के एलजी से मिलने को लेकर धरने पर बैठे थे और धरना ख़त्म करने के बाद वह और उनके साथ मौजूद गोपाल राय एलजी से बिना मिले ही लौट आए.
इसी दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता भी की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने एलजी हाउस पर धरना नहीं दिया था, हम LG साहब से मिलने के लिए इंतज़ार कर रहे थे. राशन की बात अब हम जनता के बीच में जाकर ही करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल सभी मंत्रियों की तरफ से कुछ रिव्यू बैठक बुलाई गई है. दलाई लामा को एक कार्यक्रम में दिल्ली आना है, उस आयोजन के लिए कल एक बैठक बुलाई गई है.
केजरीवाल और उनके मंत्रियों के धरने के विरोध में दिल्ली सचिवालय में सीएम ऑफिस के बाहर पिछले पांच दिनों से बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता, जगदीश प्रधान, मनजिंदर सिंह सिरसा के अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी भूख हड़ताल पर बैठे थे. इन सभी ने भी मंगलवार को केजरीवाल की ओर से धरना खत्म किए जाने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है.