-
ANI

तेलंगाना के जगित्याल जिले में मंगलवार को एक बड़ा बस हादसा हुआ. यहां एक बस खाई में गिर गई, जिसमें लगभग 45 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई घायल भी हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की यह बस मंगलवार सुबह कोंदागट्टू से के जगतियाल लौट रही थी. तभी रास्ते में शनिवारपेट गांव के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.

जगतियाल की एसपी सिंधु शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "अब तक 45 लोगों के शव बरामद हुए हैं. घायलों के नज़दीक के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. बचाव अभियान अब भी चालू है."

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बस में हादसे के वक्त कुल 62 लोग सवार थे और बस कोंडागट्टू के हनुमान मंदिर से जगतियाल जा रही थी. सड़क पर ढलान थी और इसी सड़क पर मोड़ते समय बस के ब्रेक फेल हो गए और बस घाटी में गिर गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, खाई में गिरने से पहले बस चार बार पलटी.

राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का आदेश दिया है. प्रदेश सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

-
ANI

बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही, उसके बाद हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

कोंडागट्टू में स्थित अंजनेय स्वामी मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जिसे स्थानीय लोग तीर्थ के रूप में मानते हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग मंदिर दर्शन से ही लौट रहे थे.