-
ANI Video Screenshot

देश की राजधानी दिल्ली स्थित तीस हजारी अदालत परिसर में 2 नवंबर को वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प में जारी आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच घटनास्थल के दो नए वीडियो सामने आये हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और मौके पर क्या हुआ इसकी गवाही दे रहे हैं.

इनमे से एक वीडियो में दिल्ली पुलिस की डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज उग्र वकीलों के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस वीडियो में उन्हें वकीलों से शांत होने की अपील करते साफ़ देखा जा सकता है जबकि दूसरे वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों और आम लोगों को महिला पुलिस अधिकारी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाते हुए भीड़ से बाहर निकालकर ले जाते हुए देखा जा सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किये गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज भागकर उस जगह पर पहुंची हैं जहां आग लगी. इसके बाद डीसीपी को सामने से आती वकीलों की भीड़ के सामने हाथ जोड़ते हुए देखा जा सकता है. इस बीच वहां मौजूद वकीलों का झुंड उनपर टूट पड़ता है और मारपीट शुरू कर देता है. सैकड़ों की तादाद में वकील डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज और उनके सुरक्षाकर्मियों को धक्का मारते हुए पीछे की तरफ ले जाते दिखाई देते हैं.

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला अफसर बदहवास हालत में दिखाई दे रही हैं. उनसे पहले कई पुलिस वाले भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि महिला अफसर के स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई थी.

-
ANI Video Screenshot

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है और चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इसकी जांच की मांग की है. डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'मैं इसकी निंदा करती हूं. इस मामले का स्वत: संज्ञान ले रही हूं और बारे में बार काउंसिल के साथ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखूंगी.'

दूसरे वीडियो की शुरुआत में महिला अफसर अपने स्टाफ के साथ लॉकअप की तरफ भागती नजर आ रही हैं. तभी लॉकअप के पास जोरदार धमाका होता है और आग की लपटें व धुआं दिखाई देता है. इसके बाद कथित तौर पर भीड़ इतनी उग्र हुई की महिला अफसर अपने स्टाफ के साथ जान बचाते हुए कोर्ट के बाहर जाने के लिए भागती नजर आ रही हैं. इसी दौरान उनसे बदसलूकी के आरोप लग रहे हैं.

इस मामले में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल ने कहा है कि महिला अधिकारी का बयान घटना में तैयार की जा रही एफआईआर में जोड़ा जाएगा.