
भारत के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन का आगाज हो चुका है. शो के होस्ट सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में इस ब्लॉकबस्टर एपिसोड का शुभारंभ किया. सीजन-12 पूरी तरह से जोड़ियों पर आधारित है. सेलेब्स से लेकर आम जनता अपनी जोड़ियों के साथ शो का हिस्सा बनी. लेकिन सबसे दिलचस्प जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की है. कहने को तो इन्होंने बतौर गुरू-शिष्या के तौर पर एंट्री की है, लेकिन असल में इनका प्रेम संबंध पिछले साढ़े तीन साल से चल रहा है.
अनूप जलोटा 65 साल के हैं, जबकि जसलीन की उम्र 28 है. दोनों की उम्र में 37 साल का अंतर है. उम्र में इतना फांसला होने के बावजूद दोनों ने बिग बॉस में आकर अपने प्रेम का खुलासा किया है.
बिग बॉस में अनूप और जसलीन ने खुलासा किया कि दोनों ने कई सालों तक अपना रिश्ता छुपाकर रखा. दोनों छुप-छुप के मिला करते थे. लेकिन इतने वक्त साथ रहने के बाद अब दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने के लिए तैयार हैं.
Opposites do attract! Do you like this jodi of @anupjalota and #JasleenMatharu? #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/QAJxhrWLk7
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
मालूम हो कि, अनूप पिछले कई सालों से गजल और भजन गायकी कर मशहूर हुए. उन्होंने तीन शादियां की. लेकिन जल्द ही तलाक हो गया. देखना दिलचस्प होगा कि जसलीन के साथ उनका यह रिश्ता शादी तक पहुंच पाता है या नहीं.
अनूप जलोटा की एंट्री से पहले सब कुछ काफी नॉर्मल चल रहा था. लेकिन जैसे ही वो मंच पर आए अपने सुरों से समा बांध दिया. सलमान ने उनका वेलकम किया. इसके बाद नंबर आया उनकी पार्टनर जसलीन मथारू का. जसलीन का वीडियो चलते ही उनके रिश्ते का राज भी खुल गया. इस राज ने ना केवल सलमान बल्कि गेस्ट पैनल में मौजूद सीनियर एंकर दिबांग की भी बोलती बंद कर दी. वहां बातों-बातों में इनकी थोड़ी बहुत खिंचाई भी हुई. लेकिन अनूप और जलसीन दोनों ने ही इसे काफी अच्छे तरीके से संभाला. अब अपनी जिंदगी से जुड़ा ये राज खोलकर वो तो बिग बॉस के घर के अंदर जा चुके हैं.
जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले बताया- ''अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते. वे कोलकाता चले आते. हम छिप छिपकर मिलते. बिग बॉस के घर में हमें छुटकारा मिलेगा.'' जसलीन ने ये भी कहा कि ''वे अनूप जलोटा जी को अपने से दूर नहीं होने देंगी. घर में भी वे उन्हें दूसरों से बचाकर रखेंगी.'' अब आगे देखना है कि अनूप और जसलीन का ये रिश्ता कहां तक जाता है.