-

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रविवार को 'हाउडी मोदी' में हिस्सा लेने के बाद अगले दिन सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाक के पीएम इमरान खान से मिलेंगे। ह्यूस्टन में पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम के बाद एक बार फिर से मंगलवार को ट्रंप मुलाकात करेंगे। इस तरह तीन दिनों के भीतर डोनाल्ड ट्रंप दो बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

दोनों देशों के नेताओं के साथ एक के बाद एक मुलाकात को अहम माना जा रहा है। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की 74वीं आमसभा से इतर राष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी और ट्रंप की महारैली कहे जा रहे 'हाउडी मोदी' इवेंट में 50,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। यहां दोनों नेता ही भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करेंगे। इसके बाद रविवार की रात को ही ट्रंप न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे।

अगले दिन सोमवार सुबह प्रेजिडेंट ट्रंप ओहियो के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया, 'प्रेजिडेंट ट्रंप 'हाउडी मोदी: शेयर्ड ड्रीम्स ब्राइट फ्यूचर्स' इवेंट में हिस्सा लेने के लिए ह्यूस्टन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन से ओहियो में मिलेंगे। इसके अलावा वह अमेरिका-ऑस्ट्रे्लिया के आर्थिक संबंधों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।'

इसी दिन वह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे। यही नहीं पोलैंड, न्यूजीलैंड, इजिप्ट, दक्षिण कोरिया समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी ट्रंप की मीटिंग होगी।

मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन उनका पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। यही नहीं इसी दिन वह ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव से भी मिलेंगे।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।