-
(सांकेतिक तस्वीर)Flickr

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई शहर में एक रूसी महिला के साथ कथित तौर पर नशे की हालत में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता शहर में घूमने आई थी, इसी दौरान यहां स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में उसके साथ यह घटना हुई. गौरतलब है कि ये शहर दक्षिण पश्चिम चेन्नई से 190 किमी की दूरी पर स्थित है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने जिलाधिकारी के हवाले से बताया, "पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और वह अभी तक बेहोश है. इसके अलावा पीड़ित केवल रूसी भाषा जानती है, और इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. घटना की जांच जारी है."

पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को महिला की हातल बिगड़ने के बाद आरोपियों में से ही एक ने पीड़िता को अस्पताल पहुँचाया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसका इलाज करने वाले डॉक्टर ने ही इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना भी दी.

6 में से एक आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह महिला के साथ मंदिर और आश्रम गया था जिसके बाद रूसी महिला ने उसे शनिवार की रात अपार्टमेंट पर बुलाया. उसने आगे बताया कि उसने महिला की सहमति से उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. पुलिस पूछताछ में उसने दावा किया कि जब वह सब्जियां और फल खरीदकर सोमवार की शाम अपार्टमेंट वापस लौटा तो उसने महिला को अचेत अवस्था में देखा.