
जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और राइटर कादर खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
कादर खान इन दिनों अपने बेटे के साथ कनाडा में रह रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालात को देखते हुए रेगुलर वेंटीलेटर पर रखना ठीक नहीं है. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. अमिताभ ने कादर के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ और प्रार्थना की है.
बिग बी और कादर खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जहां अमिताभ बच्चन के जीवन की सबसे अहम् फिल्म 'कुली' कादर खान ने लिखी थी. वहीं इन दोनों सितारों ने हम, शहंशाह, मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों में साथ काम किया है.
ऐसे में ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा '' प्रतिभाशाली एक्टर और लेखक कादर खान इन दिनों बीमार हैं और अस्पताल में हैं. मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए ऊपर वाले से दुआ और प्रार्थना करता हूं. मैंने उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते देखा है. जहां मैंने उनकी कई फिल्मों में काम भी किया है.''
T 3041 - KADER KHAN .. actor writer of immense talent .. lies ill in Hospital .. PRAYERS and DUAS for his well being and recovery .. saw him perform on stage, welcomed him and his prolific writing for my films .. great company, a Libran .. and many not know , taught Mathematics ! pic.twitter.com/yE9SSkcPUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018
स्पॉटबॉय की खबर मुताबिक इसलिए एक्टर को BiPAP वेंटिलेटर पर रखा गया है. कादर खान सांस संबंधित बीमारी से पीड़ित थे. वो ज्यादातर बेहोश ही रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक निमोनिया के लक्षण भी हैं. कुछ समय पहले कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया था कि उन्हें चलने में परेशानी होती है. उन्हें सपोर्ट करना पड़ता है. कुछ कदम चलने के बाद ही वह बैठ जाते हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं वह गिर न पड़ें.
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. इंडो-कैनेडियन मूल के थे. कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे हैं. कादर खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाया भी था. कादर खान अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों के लिए खास पहचान रखते हैं. गोविंदा के साथ तो कादर की कमाल की ट्यूनिंग रही है.