-
ANI

साल 2012 में सेना की तरफ से तख्तापलट की खबर सामने आई थी। यूपीए-2 सरकार के वक्त आई इस खबर के बारे में तत्कालीन सेनाध्यक्ष और वर्तमान केन्द्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने उस वक्त की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि वे इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, वी.के. सिंह ने कहा- "तत्कालीन रक्षामंत्री ने बयान जारी कर यह कहा था कि ऐसा भी नहीं हुआ। उस वक्त हमने गृह मंत्रालय से शिकायत कर कहा था कि इसकी जांच की जरुरत है क्योंकि यह गद्दारी है। उस वक्त इसकी जांच नहीं कराई गई। मैनें प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए क्योंकि हमारे पास छुपाने को कुछ भी नहीं है।"

पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेनाओं के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है जबकि साल 2012 में लोगों ने सेना के मनोबल को गिराने का काम किया था और वे देश को फर्जी स्टोरी प्लांट कर देश के खिलाफ काम कर रहे थे। ऐसे लोगों को सामने लाने की जरुरत है।