-
Twitter

बेहद डरावने और रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में, टिकटॉक का लती एक पुरुष वीडियो शूट करने के दौरान पैर फिसलने के चलते अपना संतुलन खो देता है और चलती ट्रेन से गिर जाता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नागरिकों को नियमों का पालन करने और अपने जीवन को खतरे में नहीं डालने का आग्रह करते हुए, इस स्टंट के डरावने टिकटॉक वीडियो को ट्विटर पर साझा किया।

सात सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन में स्टंट दिखा रहा था, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उसका हाथ छूटा और ट्रेन से बाहर जा गिरा। इस वीडियो को ट्रेन के अंदर एक शख्स रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट से बाहर निकलकर शख्स हैंडल पकड़कर हवा में उछलता है और अगले ही सेकंड हैंडल से उसका हाथ छूट जाता है और ट्रेन के बाहर गिर जाता है।

जमीन पर गिरने के बाद वो तुरंत उठता है। उसके पीछे से ट्रेन गुजरती हुई देखकर वो वैसे ही बैठा रहता है। ट्रेन में मौजूद लोग भी उसे ट्रेन के गुजर जाने तक वैसे ही बैठे रहने का इशारा करते हैं।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नही, मूर्खता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें। नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।''

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैंने कई बार मुंबई में लोकल रेलवे स्टेशन पर ऐसा देखा है। इसमें कुछ हद तक रेलवे की भी कमी है। ऐसे लोगों पर स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी द्वारा लोगों पर नजर रखनी चाहिए और अगले स्टेशन पर उतारकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए। उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।"

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "रेल मंत्रालय ने इस प्रकार के करतब को गैरकानूनी घोषित कर देना चाहिए। उन्हें सजा देनी चाहिए, ताकि इस तरह के लोगों की समझ बढ़ें।"

टिकटॉक से जुडी एक अन्य घटना में, नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट (एनएमएमटी) की एक ड्राइवर का बस के अंदर नाचते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद अनुबंध समाप्त कर दिया गया। ड्राइवर के रूप में काम करने वाली योगिता माने का अनुबंध 31 जनवरी को समाप्त कर दिया गया था।

एनएमएमटी तेजस्विनी विशेष बसों के लिए नियुक्त दो महिला ड्राइवरों में से एक, माने ने घंसोली डिपो पहुंचने के बाद आराम के समय बस के अंदर नृत्य किया था।