सरकार द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों के बीच एक बार फिर नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलरोधी अभियान के दौरान मंगलवार की शाम नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गए, जबकि 4 के घायल होने की खबर है.
6 Jharkhand Jaguar personnel killed, 4 injured in a landmine blast triggered by Naxals in Jharkhand's Garwa district: Vipul Shukla, DIG Palamu Range #Jharkhand pic.twitter.com/uG98kUf3JQ
— ANI (@ANI) June 26, 2018
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने एएनआई को बताया की, झारखंड जगुआर के 112 बटालियन के अभियान पर निकले जवान जब देर शाम बूढ़ापहाड़ से उतर रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईडी के जरिए ब्लास्ट कर एंटी लैंडमाइंस वाहन को उड़ा दिया और जवानों पर गोलीबारी भी की.
ब्लास्ट के साथ ही नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की जिसमे छह जवान शहीद हो गए. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. बताया जाता है कि देर शाम तक नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी थी. बताया जाता है की नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं. गौरतलब है कि झारखंड जगुआर फोर्स राज्य पुलिस का विशेष सुरक्षा बल है.