-
MARTIN BERNETTI/AFP/Getty Images

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के ओसाका शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री इस समिट में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी 27-29 जून को होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम की कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। इसके अलावा वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। सुरेश प्रभु जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शेरपा होंगे।

जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

जी-20 देशों की अर्थव्यवस्था दुनिया के 90 प्रतिशत प्रॉडक्ट्स, 80 प्रतिशत विश्व व्यापार और दो-तिहाई जनसंख्या और लगभग दुनिया के लगभग आधे क्षेत्रफल का हिस्सा है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।