-
Twitter / @ANI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ममता बनर्जी का यह विडियो उत्तर 24 परगना जिले का है, जिसमें कुछ लोग उनके काफिले के आसपास 'जय श्रीराम' के नारे लगाते दिख रहे हैं। इस विडियो में नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी लोगों पर चिल्लाते हुए दिख रही हैं और इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वह लोगों को बाहरी और अपराधी भी बताते हुए नजर आ रही हैं।

ममता के काफिले का यह विडियो गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ममता बनर्जी यहां पर भाटपारा क्षेत्र से गुजर रही थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने यहां पर ममता के काफिले के पास 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर ममता भड़क गईं और अपने काफिले को रोककर लोगों पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

इस दौरान ममता ने अपने सुरक्षा अधिकारियों से नारेबाजी करने वाले लोगों का नाम लिखने के लिए भी कहा। इसके बाद जब ममता वापस जाने लगीं तो लोगों ने फिर से नारेबाजी शुरू की। देखें विडियो:

इसपर नाराज होकर ममता ने फिर कार से उतरकर उन्हें डांटना शुरू कर दिया और फिर वहां मौजूद पत्रकारों के सामने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। यहां मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा कि ये सभी बीजेपी के लोग हैं जो दूसरे राज्यों से आकर यहां नारेबाजी कर रहे हैं। ये लोग अपराधी हैं और मुझे गाली दे रहे हैं। इनमें से कोई भी बंगाली नहीं है।

इसके बाद नैहाटी में धरने में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता उनकी कार के सामने आए और उन्हें अपशब्द कहने लगे, क्या यही लोकतंत्र है?

गुरुवार को हुई इस घटना से पहले ऐसा ही मामला बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में भी सामने आया है। मई में ही पश्चिमी मिदनापुर जिले से सामने आए एक विडियो में बनर्जी उस समय अपना आपा खोती नजर आई थीं जब उनका काफिला क्षेत्र से गुजर रहा था तो कुछ लोग 'जयश्री राम' के नारे लगा रहे थे।