-

अबतक हुई जांच से खुलासा हुआ है कि 7 मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला करने वाला हमलावर कक्षा नौ का छात्र था। इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में इस बात की भी तस्दीक हुई है कि आरोपी को इस साजिश के लिए हिज्बुल मुजाहिदीन के हैंडलर्स ने 50 हजार रुपये दिए थे। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले इस छात्र ने गुरुवार सुबह जम्मू पहुंचकर ग्रेनेड को बस में फेंक दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 व्यक्ति घायल हो गए थे।

इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विस्फोट से दो दिन पहले श्रीनगर से जम्मू तक सड़क मार्ग से यात्रा कर घटनास्थल तक पहुंचा था। हिज्बुल मुजाहिदीन का यह हमला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के कुछ दिन बाद ही हुआ है, जिसमें 40 सैनिक शहीद हो गए थे।

गुरुवार को घटना के बाद गिरफ्तार हुए किशोर से पूछताछ के बाद जम्मू पुलिस ने इस साजिश का खुलासा किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के पास मिले दस्तावेजों से उसके नाबालिग होने का पता चला है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बम विस्फोट के कुछ घंटों के भीतर ही इस मामले को घटना का खुलासा कर दिया और शहर से भागने की कोशिश कर रहे संदिग्ध को गिरफ्त में ले लिया। जम्मू पुलिस के इनपुट्स के बाद उसे जम्मू के बाहरी इलाके में नगरोटा पुलिस के सब-डिविजनल ऑफिसर ने पकड़ लिया।

अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के दौरान किशोर ने पुलिस को बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ने उसे ग्रेनेड फेंकने के लिये 50 हजार रुपये दिए थे। अधिकारियों ने कहा कि उसके आधार कार्ड और स्कूल रेकॉर्ड समेत पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेजों में उसकी जन्मतिथि 12 मार्च 2003 बताई गई है।

पुलिस की गिरफ्त में ग्रेनेड हमले का आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में ग्रेनेड हमले का आरोपीANI

जांच में यह पता चला है कि हिज्बुल कमांडर फैयाज ने जम्मू के किसी भीड़भाड़ वाले स्थान पर हमला करने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन के ओवर ग्राउंड वर्कर मुजम्मिल को दी थी, लेकिन मुजम्मिल ने इसके लिए इनकार करते हुए इसकी जिम्मेदारी छोटू (आरोपी का बदला हुआ नाम) को देने के लिए कहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट का आरोपी अपने तीन भाई-बहनों ने सबसे बड़ा है। वह नौवीं कक्षा में पढ़ता है तथा उसके पिता पेंटर हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू बस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बस स्टेशन पर हुई आतंकी वारदात में 2 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 से अधिक घायल लोगों को जम्मू राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।