सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी वारदात की साजिश को नाकाम करते हुए कठुआ में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन संदिग्धों के पास से 6 हथियार भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से आतंकवादी आतंक फैलाने की साजिश की फिराक में हैं।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मकेश सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुबह आठ बजे एक ट्रक को रोका गया और जांच के दौरान 4 AK-56 और दो AK-47 राइफलें, 6 मैगज़ीन, 180 कारतूस और 1.10 लाख रुपये बरामद किये गए।
SSP Kathua, Shridhar Patil: Today, we apprehended 3 members of JeM and seized 4 AK-56, and 2 AK-47, 6 magazines and 180 live rounds and Rs 11000 in cash. The truck was coming from Punjab side and going towards Kashmir valley. We'll increase search operations along Punjab border. pic.twitter.com/MksT5CGsqF
— ANI (@ANI) 12 September 2019
उन्होंने बताया कि यह ट्रक पंजाब के बामयाल क्षेत्र से कश्मीर जा रहा था। आईजीपी ने बताया कि ट्रक की जांच की जा रही है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका ताल्लुक कश्मीर से है।
उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की मदद से पठानकोट में बामयाल सीमा से होते हुए अंतरारष्ट्रीय सीमा की ओर से दाखिल हुए हैं। कठुआ के एसएसपी ने कहा कि हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। ये हथियार और गोला बारूद ट्रक भर कर ले जाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक पर जम्मू कश्मीर की नंबर प्लेट है और एक साहिल लाटू के नाम से पंजीकृत है। ट्रक चालक की पहचान जावीद डार के रूप में हुई है जो पुलवामा जिले का निवासी है।
बुधवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर के बड़े आतंकी आसिफ को एनकाउंटर में मार गिराया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी आसिफ सोपोर ने हाल ही में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों पर गोलीबारी और उन्हें घायल किया था। जख्मी लोगों में असमा जन नामक एक लड़की भी थी। साथ ही अस्थाई मजदूल शफी आलम पर सोपोर में गोलीबारी करने के लिए भी यह आतंकवादी जिम्मेदार था।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।