जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. हालांकि, इसमें एक पुलिस जवान शहीद हो गये. बताया जा रहा है कि इस इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की.
कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे जा चुके हैं. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए आतंकियों की पहचान फय्याज, बांगरू और रईस के रूप में हुई है. तीनो लश्कर के आतंकी थे. सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों के खिलाफ ऑपेरशन शुरू किया और महज आधे घंटे के भीतर तीनो को मार गिराया. इस कार्रवाई में पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं.
Jammu & Kashmir: Three terrorists have been eliminated and one Jammu & Kashmir police personnel has lost his life: Imitiyaz Ismail Parray, SSP, Srinagar (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fj9Jn8dTuN
— ANI (@ANI) October 17, 2018
बताया जा रहा है कि श्रीनगर में मेहराजुद्दीन लश्कर ए तयैब्बा का टॉप कमांडर था और वांटेड भी. वह घाटी में आतंकियों की भर्ती करने वाला मुख्य आतंकवादी था. वह शुजात बुखारी की हत्या में भी संदिग्ध था. दरअसल, बुधवार की सुबह दोनों ओर से गोलीबारी हुई और काफी समय तक यह मुठभेड़ जारी रहा. हालांकि, मुठभेड़ खत्म हो गया है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि तीन आतकंवादियों को ढेर कर दिया गया है और एक जम्मू-कश्मीर के पुलिस जवान शहीद हो गये हैं.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार रात को सुरक्षा बलों के शिविर पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो जवान घायल हो गये थे.