कश्मीर पुलिस के आइजी एसपी पानी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
An operation was launched in J&K's Kulgam earlier today during which two top LeT terrorists were killed and one terrorist was arrested who had laid down his arms: SP Pani, IGP Kashmir on Kulgam encounter pic.twitter.com/LfXkWodd6l
— ANI (@ANI) June 24, 2018
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ रविवार दोपहर में कुलगाम के चद्दर गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले एक राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अभियान चला रहे थे.
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई.