जम्मू-कश्मीर शोपियां के कुमदलान क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों के मार गिराया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोनों आतंकियों की लाश भी बरामद कर ली गई है.
मंगलवार सुबह क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने कुमदलान गांव को चारों ओर से घेर लिया. इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद आसपास के घरों में रहने वाले नागरिकों को वहा से निकाला गया. जानकारी के मुतबिक चल रहे इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल भी हुए हैं.
#Visuals of ongoing encounter between terrorists and security personnel in in Shopian's Kundalan area; Bodies of 2 terrorist recovered, one security personnel injured (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/cQSSgs6r2t
— ANI (@ANI) July 10, 2018
बताया जा रहा है कि इनमें एक आतंकी जीनत नाइकू भी शामिल है. जब इस बात की जानकारी उसके पिता मोहम्मद इशाक नाइकू को लगी तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी मौत हो गई. दो महीने पूर्व ही आतंकियों के साथ जुड़ा जीनत नाइकू शोपियां के मेमंदर गांव का निवासी है.
खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में 5-6 अन्य आतंकवादी छिपे हो सकते हैं. इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही मुठभेड़स्थल के अलावा शोपियां और पुलवामा में भी विभिन्न जगहों पर आतंकी समर्थक हिंसा पर उतर आए और उन्हें काबू करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा किए गए बल प्रयोग में छह लोग जख्मी हो गए. घायलों में से एक को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शोपियां में भी सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित करने के अलावा इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया।