भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान जारी रखते हुए घाटी में 9 आतंकियों को मार गिराया। इस पूरे ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक तरफ जहां दक्षिण कश्मीर में बटपुरा में कल 4 आतंकियों को मार गिराया था, वहीं कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के पास 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ये सभी आतंकी केरन सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से थे।
In this operation, 1 Indian Army soldier has been lost his life while 2 more are critically injured. Operations to evacuate the injured have been hampered by heavy snow and rough terrain conditions. Operation is still in progress: Army sources https://t.co/BKPo6NiVv9
— ANI (@ANI) April 5, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से घायलों को अस्पताल लाने में सेना को मुश्किलों के सामना करना पड़ा। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और सेना का ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, 8 जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
इससे पूर्व शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि कुलगाम के गांव हरमंदंद गुरी में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए। पुलिस हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को ट्रैक किया और शनिवार की सुबह एक ऑपरेशन चलाकर उन्हें मार गिराया गया।
पिछले 12 दिनों से आतंकवादियों का एक हिजबुल मुजाहिदीन समूह नागरिकों को मार रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के शुरुआत में जिले में तीन नागरिकों की हत्याओं के लिए आतंकवादियों का यही समूह जिम्मेदार था।