समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला राज्यपाल एनएन वोहरा से मिलने पहुंचे. ताजा घटनाक्रम के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शाम चार बजे अपने नेताओं की बैठक बुलाई है.
National Conference's Omar Abdullah met #JammuAndKashmir Governor NN Vohra in Srinagar.
— ANI (@ANI) June 19, 2018
इस गठबंधन सरकार के गिरने पर शिवसेना ने कहा है कि पहले ही ये एक अनौपचारिक गठबंधन था और इसे पहले से ही किसी भी तरह राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत नहीं माना जा रहा था.
This alliance was anti-national & unnatural. Our party chief had said, this alliance won't work out. Had they continued with it they would have had to answer in 2019 Lok Sabha election: Sanjay Raut, Shiv Sena on BJP calling off their alliance with PDP in #JammuAndKashmir pic.twitter.com/s2JVACZqxz
— ANI (@ANI) June 19, 2018
पीडीपी का कहना है कि वह बीजेपी के इस फैसले से बिल्कुल चकित है क्योंकि इससे पहले उसे कोई ऐसे संकेत नहीं मिले जिससे उसे सरकार पर आने वाले इस संकट का पता चलता.
We tried our best to run the govt with BJP. This had to happen. This is a surprise for us because we did not have any indication about their decision: Rafi Ahmad Mir, PDP Spokesperson on BJP pulling out of an alliance with PDP in #JammuAndKashmir pic.twitter.com/6laodyNY97
— ANI (@ANI) June 19, 2018
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने तो बीजेपी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की और कहा कि अब तो कम से कम राज्य की जनता को सुकून मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन की किसी सम्भावना से पूरी तरह इंकार किया.
Whatever has happened is good. People of J&K will get some relief. They (BJP) ruined Kashmir & have now pulled out, maximum number of civilian & army men died during these 3 years. That question does not arise (on forming alliance with PDP): GN Azad, Congress pic.twitter.com/rcfVelHdnT
— ANI (@ANI) June 19, 2018
पीडीपी नेता नईम अख्तर ने महबूबा के इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें भी कुछ ज्यादा समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा की शाम 5 बजे होने वाली पार्टी बैठक में ही बात होगी कि आगे क्या करना है.
We will talk in detail at 5pm, meanwhile she (Mehbooba Mufti) has submitted her resignation (as J&K CM) to the Governor: Naeem Akhtar, PDP pic.twitter.com/w8vNI6XeRw
— ANI (@ANI) June 19, 2018