जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ढेर किये जैश के 3 आतंकी.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ढेर किये जैश के 3 आतंकी.एएनआई

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के त्राल में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शरारती तत्वों के भारी पथराव के बावजूद जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया.

मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकी हैं. करीब पांच घंटे चली इस मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए हैं.

पुलवामा जिले के हयाना त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी व तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया. इस बीच घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की. गोलीबारी होते ही सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.

शाम करीब चार बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ रात नौ बजे समाप्त हुई. राज्य के पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने त्राल मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शव और हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महबूबा मुफ़्ती के नेतृत्व वाली पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस खींच लेने के बाद यह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पहली मुठभेड़ थी.

राज्य में फिलहाल राज्यपाल शासन लागू कर दिया है जो जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार तीन महीने तक रह सकता है.