केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा से शून्य से दस किलोमीटर तक के हिस्से की सुरक्षा के लिए दो बिलकुल नयी बटालियन तैयार की जाएंगी. अशांति से गुजर रहे राज्य के दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने इसके अलावा सात और बटालियनों के गठन की घोषणा भी की.
इन रिजर्व बटालियनों में पांच हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. गृह मंत्री के मुताबिक इनमे से 60 प्रतिशत नियुक्तियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा से दस किलोमीटर तक के दायरे में रहने वाले इलाकों के लोगों के लिए आरक्षित रखा जाएगा. द इकॉनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सात बटालियनों में दो महिला बटालियन भी होंगी जिनमे से एक की तैनाती जम्मू और दूसरी की कश्मीर क्षेत्र में की जाएगी.
राजनाथ सिंह दो दिनों की यात्रा पर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ताजा हालात और सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा भी की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के मिशन पर है और इस काम में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी.