-
ANI

आतंकियों ने बुधवार को शोपियां में एक बड़ा हमला किया जिसमे पुलिस के चार जवान शहीद हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह घटना शोपियां के अरहामा की है. हमला करने वाले आतंकी कौन हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हमले की खबर मिलते ही सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंच रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शोपियां इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद यह हमला हुआ. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

इससे पहले आज अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर अल्ताफ अहमद डार और उमर राशिद वानी शामिल हैं. सुरक्षाबलों ने बताया कि दोनों आतंकियों की लंबे अरसे से तलाश थी.