जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर.एएनआई

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद बड़ा ऑपरेशन चलाया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने छतपोरा इलाके में एक रिहायशी इमारत में छिपे 3 स्थानीय आतंकियों को मार गिराया. गौरतलब है कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना के मिलने के बाद बाद दोपहर दो बजे से यह ऑपरेशन शुरू किया गया था.

इस बीच, इलाके में मुठभेड़ के दौरान भारी हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसके बाद यहां इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई और साथ ही प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए आंसू गैस का सहारा लिया गया. इससे पहले, आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलते ही सेना ने इलाके को खाली करा लिया और एक ईमारत में छिपे आतंकियों को चारों ओर से घेरकर गोलीबारी की.

सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान एकतरफा संघर्ष विराम के कारण आतंकवादियों के खिलाफ बंद हुआ ऑपरेशन ऑल आउट दोबारा और दुगुनी ताकत से शुरू करने का ऐलान कर दिया है.